टीम इंडिया ने फिर किया कमाल, सातवीं बार जमाया एशिया कप पर कब्जा

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सातवीं बार खिताब जीत लिया। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए लिटन दास (121) के शतक की मदद से 222 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की।

इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन का बल्ला हालांकि फाइनल में नहीं चला और वह 15 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन 5 मैचों में 342 रन बनाकर वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

फाइनल में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम के लिए ओपनर लिटन दास ने वनडे करियर का पहला शतक ठोकते हुए 117 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 121 रन की शानदार पारी खेली।

फाइनल में कुलदीप यादव ने झटके 3 विकेट झटके, केदार जाधव ने दो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा

बांग्लादेशी टीम गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाती गई। महेंद्र सिंह धोनी की कुशल स्टम्पिंग और रविंद्र जडेजा के चुस्त क्षेत्ररक्षण ने भी भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई।

फाइनल में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 48 रन की पारी खेली

जबकि उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 37, धोनी ने 36 और केदार जाधव ने 23 रन की नाबाद पारी खेली।

इससे पहले 2016 के एशिया कप में भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने इससे पहले 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2016 में एशिया कप का खिताब जीता था।

अंबाती रायुडू सिर्फ 2 रन बनाकर मशरफे मुर्तजा के शिकार बने। रोहित शर्मा (48) रनों की पारी खेली और दिनेश कार्तिक ने (37) रनों के साथ पारी को संभाला।