ऑस्ट्रेलिया में बतौर कप्तान 5 भारतीय ही जड़ सके शतक, विराट कोहली के नाम सर्वाधिक 4 सेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में शतक जड़ा। इस दौरान रहाणे ने 12 चौकों की मदद से 112 रन बनाए।

ये अजिंक्य रहाणे का 12वां टेस्ट शतक रहा और इसी के साथ वह टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले 12वें भारतीय कप्तान भी बन गए।

मेलबर्न में रहाणे ने दूसरा टेस्ट शतक ठोका। उनसे पहले यहां दो सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम था। इस पारी के साथ रहाणे मेलबर्न में सचिन तेंदुलकर (116) के बाद शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक कुल 5 भारतीय कप्तान ही शतक जड़ से हैं। सबसे पहले ये कारनामा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था। उनके बाद सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ऐसा करने में कामयाब रहे।

106- मोहम्मद अजहरुद्दीन (एडिलेड 1991/92), 116- सचिन तेंदुलकर (मेलबर्न 1999/00), 144- सौरव गांगुली (गाबा 2003/04), 115 और 141 - विराट कोहली (एडिलेड 2014/15), 147- विराट कोहली (सिडनी 2014/15), 123- विराट कोहली (पर्थ 2018/19), 112- अजिंक्य रहाणे (मेलबर्न 2020/21)

विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा 4 बार शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान हैं।

कोहली ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर एक ही मैच की दोनों पारी में सेंचुरी लगाने वाले इकलौते भारतीय कप्तान भी हैं।