IPL 2019: ये हैं आईपीएल में अब पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज, यहां देखें किस खिलाड़ी ने लिए कितने विकेट

2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने पर्पल कैप पर कब्जा किया। तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए थे।

2009 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज आरपी सिंह ने कई दिग्गज गेंजबाजों को पीछे छोड़कर पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया था।

आईपीएल के तीसरें सीजन में भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए पर्पल कैप जीते। ओझा ने 2010 आईपीएल में 16 मैचों में कुल 21 विकेट हासिल किए थे।

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल 2011 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी।

साउथ अफ्रीका के लंबे कद के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल आईपीएल के पांचवे सीजन में पर्पल कैप के विजेता रहे थे। तब मोर्केल ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए थे।

चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने साल 2013 में पर्पल कैप अपने नाम की थी। ब्रावो ने टूर्नामेंट में 18 मैचों में कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे।

भारत के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलते हुए में 16 मैचों में 23 विकेट चटकाते हुए पर्पल कैप पर कब्जा किया था।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो ने एक बार फिर गेंदबाजी में कमाल करते हुए आईपीएल के 8वें सीजन में पर्पल कैप पर कब्जा किया था। ब्रावो ने चेन्नई के तरफ से 16 मैचों में कुल 25 विकेट हासिल किए थे।

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 17 मैचों में कुल 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। इस साल हैदराबाद की टीम चैंपियन भी बनी थी।

भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी का सिलसिला कायम रखते हुए 2017 आईपीएल में भी पर्पल कैप अपने नाम की। भुवी ने आईपीएल 2017 में खेले गए 14 मैचों में 26 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रू टाई ने आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 24 विकेट चटकाते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी। पंजाब की टीम प्लेऑफ से पहले ही बार हो गई थी।