IPL 2019: दिल्ली को 6 विकेट से हरा चेन्नई 8वीं बार फाइनल में, मुंबई से होगा सामना

दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 147 रन ही बना पाई।

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करके शुक्रवार को दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स पर छह विकेट की जीत दर्ज करके शान के साथ आठवीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक तीन बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है और यह चौथा मौका है, जब दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी।

चेन्नई ने 19 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

साल 2010 में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 22 रनों से हारकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था।

इसके बाद ये दोनों टीमें 2013 के फाइनल में आमने-सामने आईं और मुंबई ने चेन्नई को 23 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।

फाइनल में चेन्नई का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से होगा।

2015 के फाइनल में भी मुंबई का सामना चेन्नई से हुआ, जहां रोहित शर्मा की टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज की थी।