India vs New Zealand: फोटो सेशन में कीवी खिलाड़ियों ने खुद उठाई कुर्सियां, ग्राउंड में इस अंदाज में आए नजर, देखें तस्वीरें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कल वेलिंग्टन में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह 4 बजे से खेला जाना है।

मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम ग्राउंड में फोटोशूट के दौरान सर पर खुद कुर्सियां उठाते नजर आई।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष रैंकिंग वाली विराट कोहली की टीम के 360 अंक है और कागजों पर उसका पलड़ा भारी दिख रहा है।

लेकिन केन विलियम्सन की कीवी टीम संयम की पूंजी है, जो इन पिचों पर उपयोगी साबित होगी।

न्यूजीलैंड ने आखिरी बार मार्च 2017 में अपनी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला गंवाई थी। उसके बाद से यहां दस में से पांच टेस्ट जीते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से हारने के बाद न्यूजीलैंड के इरादे जीत की राह पर वापसी के होंगे, जबकि भारतीय टीम यह साबित करना चाहेगी कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत तुक्का नहीं थी और प्रतिकूल परिस्थितियों में जीतने का शऊर उसे बखूबी आता है।

विपरीत दिशा से आती हवाओं के कारण बेसिन रिजर्व गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है।

ऐसे में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की नई सलामी जोड़ी को ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे काइल जैमीसन जैसे आला दर्जे के गेंदबाजों का सामना करना है।