भारत और न्यूजीलैंड: पहले वनडे के लिए जोरदार तैयारी कर रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, देखें तस्वीरें

भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में 5-0 की ऐतिहासिक जीत के बाद अब वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए तैयार है।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) में पहले वनडे मैच से पहले प्रैक्टिस करते हुए देखा गया।

वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर हो गए और उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया।

भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि युवा खिलाड़ी पृथ्‍वी शॉ पहले वनडे में अपना डेब्‍यू करेंगे और ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करेंगे।

केएल राहुल के मिडिल ऑर्डर में खेलने से यह साफ हो गया है कि पृथ्वी शॉ के साथ अब मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर सकते हैं।

बता दें कि पृथ्वी और मयंक ने अब तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है और अगर दोनों खेलने उतरते हैं तो यह उनका पहला मैच होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी और पहला मैच हैमिल्टन में भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.30 बजे से खेला जाएगा।