Ind vs Ban: अय्यर-राहुल की बल्लेबाजी के बाद दीपक चाहर का ऐतिहासिक कारनामा, देखें मैच की फोटोज

भारत ने बांग्लादेश को 10 नवंबर को नागपुर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 30 रन से मात देकर सीरीज 2-1 से जीत ली।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।

भारतीय बल्लेबाजी में सबसे अधिक रन श्रेयस अय्यर (62) ने बनाए। उनके अलावा, लोकेश राहुल ने 52, मनीष पांडे ने नाबाद 22 और शिखर धवन ने 19 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में महज 7 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं शिवम दुबे ने 3, जबकि युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट अपने नाम किया।

दीपक चाहर ने हैट-ट्रिक लेकर भारत की जीत पक्की कर दी।

मोहम्मद मिथुन और मोहम्मद नईम के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई, जिसने बांग्लादेश को संकट से उबार दिया। बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 126 रन बना लिए थे।