IND vs AUS, 3rd Test: रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक, एक ही पारी में लगा दिया रिकॉर्ड का अंबार

India vs Australia, 3rd Test Day 4: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। मुकाबले के चौथे दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को जीत के लिए 407 रन का विशाल टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारत ने दिन की समाप्ति तक 2 विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पास यहां से 309 रन की लीड शेष है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल बराबरी पर है। ऐसे में भारत की कोशिश इस मुकाबले को ड्रॉ तक ले जाने की होगी।

रोहित शर्मा (52) और शुभमन गिल (31) ने पहले विकेट के लिए 22.1 ओवरों में 71 रन जोड़े। 13 वर्षों में पहली बार, भारत की सलामी जोड़ी ने एशिया के बाहर एक टेस्ट की चौथी पारी में 15 से अधिक ओवर खेले।

2010 के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ की साझेदारी कर पाए। इससे पहले 2018 में, लोकेश राहुल और शिखर धवन (60 और 60) ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में ऐसा किया था।

2015 के बाद पहली बार रोहित ने एशिया के बाहर दोनों पारियों में 20+ रन बनाए। इससे पहले 2015 में रोहित ने सिडनी में 79 और 34 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल विदेश में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50+ की साझेदारी करने वाली पांचवीं भारतीय जोड़ी है। साल 2006 के बाद पहली बार भारतीय खिलाड़ी ऐसा कर पाए हैं।

1968 के बाद पहली बार भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रनों की साझेदारी की है। इससे पहले, अबिल अली और फारूक इंजीनियरिंग ने सिडनी में ऐसा किया था।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। विव रिचर्ड्स ने 45, क्रिस गेल ने 35 और शाहिद अफरीदी ने 32 छक्के लगाए हैं।

साल 2006 के बाद पहली बार, भारत के सलामी बल्लेबाजों ने विदेश में चौथी पारी में 50+ की साझेदारी की। 2006 में वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 109 रन की साझेदारी की।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली बार रोहित ने चौथी पारी में अर्धशतक जड़ा है।