भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच के पिछले रिकॉर्ड क्या कहते हैं, देखिए ये दिलचस्प आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज 21 नवंबर से होने जा रहा है। जानिए, दोनों टीमों के बीच सबसे मुकाबलों में किसका रहा है पलड़ा भारी...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इसमें उसे 10 में जीत हासिल हुई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच जीते हैं। एक मैच का बारिश के कारण कोई परिणाम नहीं निकला था।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 6 मैचों में से भारत ने 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते हैं।

टीम इंडिया पिछले छह सालों में ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टी20 मैच नहीं हारी है। इन छह सीरीज में से तीन सीरीज एक-एक मैचों की खेली गई हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की बात करें तो अब तक खेली गई छह टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी है। इन छह सीरीज में से तीन सीरीज एक-एक मैचों की खेली गई हैं।

इस साल यानी 2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 टी20 मैचों में 7 ही जीत पाई है जबकि उसे नौ में शिकस्त मिली है।

बॉल टैम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले 11 मैचों में से सिर्फ तीन ही मैच जीत पाई।

वहीं, भारत ने इस साल 16 टी20 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है जबकि उसे सिर्फ 3 मैचों में ही शिकस्त मिली है।