IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में ये टॉप-5 बल्लेबाज रहे हैं सबसे कामयाब, तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज 24 फरवरी से खेली जाएगी। इन दोनों के बीच पिछली टी20 सीरीज नंवबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी और तीन मैचों की ये टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए कुल 19 टी20 मैचों में से भारत ने 11 और ऑस्ट्रेलिया ने 6 टी20 मैच जीते हैं, जबकि दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। आइए एक नजर डालते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के टॉप-5 सबसे कामयाब बल्लेबाजों पर।

5.युवराज सिंह (283 रन): युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी खेली थी। इन दोनों देशों के बीच खेले गए इस पहले टी20 मैच में भारत को जीत मिली थी। युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ टी20 पारियों में 283 रन बनाए।

4.शेन वॉटसन (302 रन): शेन वॉटसन भारत के खिलाफ आठ टी20 मैचों में 158.11 के स्ट्राइक रेट और 50.33 के औसत से 302 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथ नंबर पर हैं। इसमें वॉटसन का उच्चतम स्कोर 124 रन है, जो टी20 इंटरनेशनल में उनका एकमात्र शतक है।

3.रोहित शर्मा (313 रन): रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 24.07 के औसत से 313 रन बनाए हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का उच्चतम स्कोर 79 रन है, जो उन्होंने 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में ब्रिजटाउन में बनाया था।

2.एरॉन फिंच (397 रन): ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फिंच ने भारत के खिलाफ 11 टी20 मैचों में 36.09 के औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं। फिंच ने अब तक भारत के खिलाफ दो अर्धशतक जड़े हैं। घर में हाल में हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज में फिंच 55 रन ही बना सके थे।

1.विराट कोहली (488 रन): टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी20 पारियों में 61 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए।