Photos: कोहली की कप्तानी में इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया।

सीडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के बाद पूर्व कंगारू कप्तान एलन बॉर्डर ने विराट कोहली को बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी सौंपी।

आजादी के बाद पहली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराकर टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

बारिश की दखल के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया और भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली।

भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। इसके अलावा, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत पांचवीं टीम है, जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है।

इसके साथ ही विराट कोहली पहले कप्तान बन गए हैं, जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल की।