IND vs BAN: धोनी का धमाका, केएल राहुल का कमाल, भारत ने बांग्लादेश को 95 रन से रौंदा

भारत-बांग्लादेश के बीच विश्व कप की शुरुआत से पहले कार्डिफ में अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 96 रन से जीत दर्ज की।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए हैं। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर ही सिमट गई।

मैच की पहली पारी में टीम इंडिया को शिखर धवन के रूप में जल्द पहला झटका लगा। धवन महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। रोहित 19, जबकि कोहली ने टीम के खाते में 47 रन का योगदान दिया।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल ने 99 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान राहुल ने 4 छक्के और 12 चौके जड़े।

भारत पिछले काफी समय से नंबर-4 को लेकर परेशान रहा है, ऐसे में राहुल की ये पारी टीम इंडिया को शानदार विकल्प देती दिख रही है। राहुल के आउट होने के बाद धोनी ने मोर्चा संभाले रखा।

धोनी ने 78 गेंदों में 7 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 113 रन बनाए।

इस दौरान हार्दिक पंड्या 11 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं जडेजा ने 4 गेंदों में 11 रन की नाबाद पारी खेली।