ICC Women's World T20: जानिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से जुड़ी ये 11 खास बातें

भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्म 08 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था।

हरमनप्रीत कौर के पिता हरमिंदर सिंह भुल्लर भी खिलाड़ी ही थे, वो अपने देश के लिए वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खेल चुके हैं।

हरमनप्रीत, वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं और उनके 'बॉल देखो, हिट करो' के फॉर्मूले का पूरा उपयोग करती हैं।

हरमनप्रीत ने अपना पहला वनडे 2009 में खेला था। 2013 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर महिला क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई।

2017 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में 171 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद वह स्टार बन गईं।

हरमनप्रीत को 17 और 84 नंबर की जर्सी में खेलते देखा गया है, लेकिन कुछ ही लोगों को ये बात पता हो कि वो 84 नंबर की जर्सी क्यों पहनती हैं?

84 नंबर की जर्सी पहनने के पीछे हरमनप्रीत की भावुकता जुड़ी है और 1984 में हुए सिख दंगों की याद में वो ये जर्सी पहनती हैं।

हरमनप्रीत 1984 की भयावाह यादों को सकारात्मक तरीके से लेती हैं और दंगा पीड़ितों की एकजुटता के लिए ये जर्सी पहनती हैं।

2017 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत की धमाकेदार पारी के बाद अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था।

हरमनप्रीत कौर ने 88 वनडे में 34.68 की औसत से 2220 रन बनाए हैं और 3 शतक लगाए हैं।

हरमनप्रीत टी20 में भारतीय टीम की कप्तान हैं और अबतक खेले 90 टी 20 मैचों में 27.91 की औसत से 1703 रन बनाए हैं।