विमेंस वर्ल्ड टी20: हरमनप्रीत की पारी को सहवाग ने बताया 'दिवाली धमाका', रोहित ने कुछ इस अंदाज में की तारीफ

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर के शतकीय पारी की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। हरमनप्रीत महिला टी20 में शतक लगाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने भी हरमनप्रीत की बल्लेबाजी की प्रशंसा की।

वीरेंद्र सहवाग ने हरमन की तारीफ करते हुए लिखा, 'जीत से शुरुआत। हरमनप्रीत के द्वारा दिवाली धमाका और भारत के लिए वर्ल्ड टी20 के पहले मैच में आसान जीत। बधाई हो लड़कियों।'

रोहित शर्मा ने भी भारतीय महिला टीम को जीत की बधाई दी। रोहित ने हरमनप्रीत सहित जेमिमा रोड्रिग्ज के खेल की भी तारीफ की। रोड्रिग्ज ने इस मैच में 59 रनों की पारी खेली भारत 34 रनों से मैच जीतने में सफल रहा।

वीवीएस लक्ष्मण ने भी भारत की जीत पर टीम को बधाई दी। साथ ही लक्ष्मण ने हरमनप्रीत के शतक की प्रशांसा करते हुए लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि आगे के मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहेगा।

मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा, 'हरमनप्रीत की शानदार पारी। हमारे देश की लड़कियों के लिए टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत।'

दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने हरमनप्रीत की तारीफ करते हुए लिखा, 'हरमनप्रीत की ओर से एक कप्तानी पारी। टी20 में किसी भारतीय के लिए पहला शतक और वो भी बड़े टूर्नामेंट में। बहुत शानदार।'