ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया का ऐलान, विजय शंकर को मिली जगह, ऋषभ पंत बाहर

विश्व कप-2019 के लिए टीम इंडिया का चयन 15 अप्रैल को हुआ, जिसमें ऋषभ पंत और अंबाती रायुडू को मौका नहीं दिया गया है। चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी के अलावा केदार जाधव और दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर मौका दिया गया है। वहीं चौथे नंबर के लिए विजय शंकर मौका बनाने में सफल रहे हैं। विश्व कप-2019 की शुरुआत 30 मई से होने जा रही है।

रोहित शर्मा (उप कप्तान): टीम इंडिया के उपकप्तान ने 206 एकदिवसीय मैचों में 31 बार नबाद रहते हुए 8010 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित ने 3 दोहरे शतक, 22 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं।

शिखर धवन: विश्व कप-2019 में चुने गए एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने 128 वनडे मैचों में 5355 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 सेंचुरी और 27 फिफ्टी लगाई है।

केएल राहुल: दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 14 वनडे मैचों की 13 पारियों में 343 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं।

विजय शंकर: तमिलनाडु के इस बल्लेबाज का वनडे करियर अब तक सिर्फ 9 मैचों का ही रहा है, जिसमें उन्होंने 5 बार नाबाद रहते हुए 165 रन बनाए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी (विकेटीकपर): विश्व के सबसे शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 341 वनडे मैचों की 289 पारियों में 50.72 की औसत से 10500 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 71 अर्धशतक जड़े हैं।

केदार जाधव: खिलाड़ी अपने ऑलराउंडर खेल से सभी को प्रभावित कर चुका है। जाधव बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा विकेटकीपिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। इस खिलाड़ी ने वनडे में 1174 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में 27 शिकार भी किए हैं। जाधव विकेट के पीछे से 26 कैच लपक चुके हैं।

दिनेश कार्तिक: टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक वनडे में 1738 रन बना चुके हैं। वहीं विकेट के पीछे ये खिलाड़ी 57 कैच और 6 स्टंप आउट कर चुका है।

युजवेंद्र चहल: 28 साल के इस राइट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज ने 41 वनडे मैचों में 72 शिकार किए हैं। इस दौरान इनका बेस्ट 6/42 रहा है।

कुलदीप यादव: इस लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज ने 44 वनडे मैचों में अब तक 87 शिकार किए हैं। इस दौरान कुलदीप का बेस्ट 6/25 रहा है।

भुवनेश्वर कुमार: इस गेंदबाज ने 105 वनडे मैचों में अब तक 118 शिकार किए हैं। भुवनेश्वर भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं।

जसप्रीत बुमराह: इस राइट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज ने 49 मैचों में अब तक 85 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 रहा है।

हार्दिक पांड्या: इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने वनडे में 731 रन बनाए हैं। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें, तो पंड्या 44 शिकार भी कर चुके हैं।

रवींद्र जडेजा: इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने वनडे में 2035 रन बनाए हैं। इसके अलावा जडेजा 174 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।

मोहम्मद शमी: इस राइट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज ने 63 वनडे मैचों में अब तक 113 शिकार किए हैं।