ICC ने धोनी को 'बलिदान' बैज वाले ग्लव्स न पहनने को कहा, फैंस ने कर दिया ट्रोल

आईसीसी द्वारा एमएस धोनी को अपने ग्लव्स से भारतीय सेना के बलिदान बैज को हटाने के लिए कहने के फैसले पर भारतीय फैंस ने कड़ी नाराजगी जताई है और सोशल मीडिया पर #DhoniKeepTheGlove के हैशटैग के साथ धोनी को आगे के मैचों में भी इसी ग्लव्स को पहनकर खेलने की अपील की है।

इस मैच के दौरान धोनी द्वार अपने ग्लव्स पर सेना का प्रतीक चिन्ह लगाकर खेलने की भारतीय फैंस ने जमकर तारीफ की थी।

लेकिन आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि वह धोनी को अपने ग्लव्स से सेना का बैज हटाने को कहा। आईसीसी ने अपने वस्त्र और उपकरण नियम और विनियम का हवाला दिया है।

हालांकि आईसीसी के इस नियम में धार्मिक, नस्लीय और राजनीतिक शब्द का जिक्र तो है, लेकिन कहीं भी सेना का जिक्र नहीं है।

सी बात का हवाला देकर अब फैंस आईसीसी द्वारा धोनी को अपने ग्लव्स से बलिदान बैज हटाने को कहने का विरोध कर रहे हैं।

ट्विटर पर #DhoniKeepTheGlove टॉप पर ट्रेंड कर रहा है, फैंस धोनी को सेना के बलिदान बैज वाला गल्व्स न हटाने की अपील करते हुए आईसीसी की आलोचना कर रहे हैं।

फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि धोनी के इस ग्लव्स के लिए वह आईसीसी के मैंचों के बहिष्कार तक को तैयार हैं।