बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से आगे निकले शिखर धवन, 10वें भारतीय बल्लेबाज, देखें तस्वीरें

शिखर धवन वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 10वें भारतीय बन गए। उन्होंने 86 रन की नाबाद पारी खेली।

अपनी 140 वीं पारी में मील के पत्थर तक पहुंचे, इस प्रकार वह मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए पारी के मामले में चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।

वह भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (147) को पीछे छोड़ते हुए इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भी हैं।

कप्तान विराट कोहली (136) ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बने हुए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (123) इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं।

धवन से पहले एक दिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18,426), मौजूदा नियमित कप्तान विराट कोहली (12169), पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (11221), पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (10768), पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (10599), पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), रोहित शर्मा (9205), युवराज सिंह (8609) और वीरेंद्र सहवाग (7995) छह हजार से अधिक रन बना चुके हैं।

धवन ने इस दौरान अपना 33 अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपने 143वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट की आसान जीत का श्रेय टीम के आलराउंड प्रदर्शन को दिया।