IND vs AUS, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पंड्या-रवींद्र जडेजा के बीच रिकॉर्ड साझेदारी, क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ था ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में तीसरे वनडे मैच में भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 302 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खासा नहीं रही, लेकिन छठे विकेट के लिए अटूट साझेदारी हुई, जिसने विपक्षी टीम को विशाल टारगेट दिया।

विराट कोहली जब आउट हुए उस वक्त तक भारत 32 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर महज 152 रन ही बना सका था।

इसके बाद हार्दिक पंड्या ने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी की।

जिसकी मदद से भारत ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

यह वनडे इतिहास में ऐसा तीसरा मौका है...

...जब भारत की ओर से छठे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी हुई है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा पहली बार देखने को मिला।

इस पार्टनरशिप के दौरान पंड्या ने 76 गेंदों में नाबाद 92, जबकि जडेजा ने नॉटआउट 66 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन एगर ने सर्वाधिक 2 शिकार किए।