एशिया कप इतिहास के टॉप-5 सबसे कामयाब बल्लेबाज, जानिए तस्वीरों में

5. अर्जुन राणातुंगा: श्रीलंका के पूर्व कप्तान राणातुंगा इस लिस्ट में पांचवें पायदाप पर हैं। उनके नाम एशिया कप की 19 पारियों में 741 रन हैं। एशिया कप में राणातुंगा का औसत 57 है और उनका उच्चतम स्कोर 131 रन नाबाद है।

4. विराट कोहली: टीम इंडिया के मौजूदा नियमित कप्तान कोहली इस बार एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। वैसे, इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली चौथे स्थान पर हैं। एशिया कप में 2010 से 2016 के बीच कोहली ने 14 पारियां खेली हैं। कोहली के नाम एशिया कप में 64 की औसत से 766 रन हैं।

3. सचिन तेंदुलकर: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन के मामले में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। साल- 1990 से 2012 के बीच सचिन के नाम एशिया कप की 21 पारियों में 51 की औसत से 971 रन हैं। सचिन का एशिया कप में उच्चतम स्कोर 114 है और इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से दो शतक और सात अर्धशतक निकले हैं।

2. कुमार संगकारा: जयसूर्या के बाद दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं। श्रीलंका के सफल बल्लेबाजों में से एक संगकारा ने 2004 से 2014 के बीच एशिया कप में कुल 24 मैच खेले हैं। इन 24 मैचों की 23 पारियों में इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के नाम 49 की औसत से 1075 रन हैं। संगकारा का एशिया कप में उच्चतम स्कोर 121 है।

1. सनथ जयसूर्या: श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज जयसूर्य इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। साल-1990 से 2008 के बीच एशिया कप के 25 मैच खेलने वाले जयसूर्या के नाम 53 की औसत से टूर्नामेंट में कुल 1220 रन हैं। जयसूर्या ने ये रन 25 मैचों की 24 पारियों में बनाये हैं और उनका उच्चतम स्कोर 130 रन है।