9 PM 9 Minutes: कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 'खिलाड़ियों' ने दिखाई एकजुटता, इस तरह किया पीएम मोदी को सपोर्ट

भारतीय खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार (5 अप्रैल) को दीपक और मोमबत्ती जलाकर तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ देश की लड़ाई में एकजुटता दिखाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश का सामूहिक जज्बा दिखाते हुए वह रविवार को रात नौ बजे घरों की लाइटें बंद कर दें और इसकी जगह नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीपक या रोशनी करने वाली कोई और चीज जलाएं।

ये पहल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश का मनोबल बढ़ाने के की गई।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस मौके पर लाइटआउट किया।

शिखर धवन ने बेटे जोरावर और वाइफ आयशा के साथ बालकनी में दीपक जलाए।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी और पत्नी अनुष्का शर्मा की दीपक जलाते हुए फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘‘एक साथ की गयी प्रार्थना से फर्क पड़ता है। प्रत्येक व्यक्ति के लिये प्रार्थना, एकजुट रहिए।’’

हाल में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने वाली साइना नेहवाल ने लिखा, ‘‘मुझे अपने देश पर बेहद गर्व है। हम कोरोना वायरस से कड़ी जंग लड़ रहे हैं और मुझे यकीन है कि हम विजेता बनकर उभरेंगे।’’

स्टार शटलर पीवी सिंधु ने भी दीपक के साथ तस्वीर साझा की।

सुरेश रैना ने तस्वीर के साथ संदेश दिया, ‘‘एकजुट हो जाएं और इस मुश्किल समय से पार पाएं जिसका सामना पूरी दुनिया को करना पड़ रहा है। भारत हम ऐसा कर सकते हैं।’’

इस वैश्विक महामारी से दुनिया भर में 65,600 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।