टीम इंडिया के वे 5 स्टार क्रिकेटर्स, जिन्होंने भारत को जिताए एक नहीं दो वर्ल्ड कप, जानिए

भारत ने 2 अप्रैल 2011 को खेले गए फाइनल में श्रीलंका हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप खिताब जीता था। फाइनल में भारत की जीत में गंभीर ने 97 और धोनी ने 91 रन का पारियां खेलते हुए अहम योगदान दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वर्ल्ड कप विजेता टीम के 5 सदस्य इससे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप भी जीत चुके थे।

गौतम गंभीर ने भारत के लिए 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में 97 रन का उच्चतम स्कोर बनाया था, संयोग से वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी 75 रन की पारी खेलते हुए भारत की जीत के हीरो रहे थे।

एमएस धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में छक्का जड़कर भारत को खिताब जिताया था। धोनी 2007 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में ही भारत चैंपियन बना था। (PIC/@imDhoni_fc)

2011 वर्ल्ड कप फाइनल में जब धोनी ने मैच विजयी छक्का जड़ा तो दूसरे छोर पर युवराज सिंह मौजूद थे, वह इस वर्ल्ड कप में मैन ऑफ टूर्नामेंट रहे थे। युवी इससे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत की खिताबी जीत में अहम योगदान दे चुके थे

स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप जीत में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, संयोग से वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे

2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन झेलने वाले श्रीसंत भारत की दो वर्ल्ड कप जीतों में शामिल रहे। वह 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेले और उससे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जोगिंदर शर्मा की गेंद पर मिस्बाह उल हक का कैच लेकर सुर्खियों में आए।

2011 और 2007 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत में इन दो खिलाड़ियों के बीच अजीब सी समानता थी। धोनी ने जहां इन दोनों वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की, तो वहीं गंभीर ने दोनों ही वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए टॉप स्कोर बनाया