1 नवंबर से बदल रहे हैं बैंक से जुड़े ये नियम, इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 29, 2019 02:44 PM2019-10-29T14:44:48+5:302019-10-30T12:11:38+5:30

Next

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो एक नवंबर से डिपॉजिट पर ब्याज की दर बदलने वाली है। बैंक के इस फैसले का असर 42 करोड़ ग्राहकों पर होगा।

एसबीआई के मुताबिक, एक लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर ब्याज की दर 0.25 फीसदी घटाकर 3.25 फीसदी कर दी गई है। एक लाख से ज्यादा के डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट को रेपो रेट से जोड़ा जा चुका है। वर्तमान में यह 3 फीसदी है।

अगर आप बिजनेस करते हैं तो जान लें कि 1 नवंबर से भुगतान लेने के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसके तहत अब कारोबारियों को डिजिटल पेमेंट लेना अनिवार्य होगा। नए नियम में कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक मोड से भुगतान लेने पर अब कोई भी शुल्क या चार्ज नहीं देना होगा।

डिजिटल पेमेंट लेने पर दुकानदार या बिजनेसमैन ग्राहक या मर्चेंट्स से डिजिटल पेमेंट के लिए कोई भी चार्ज या मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नहीं वसूला सकते। यह नियम 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के टर्नओवर वाले कारोबारियों के ऊपर ही लागू होगा।

महाराष्ट्र में बैंकों (PSU Banks) का नया टाइम टेबल तय हो गया है। अब यहां सभी बैंक एक ही टाइम पर खुलेंगे और बंद होंगे. बैंकों का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का होता है, लेकिन पैसों का लेनदेन दोपहर 03:30 बजे तक ही होता है।

महाराष्ट्र में बैंकों (PSU Banks) का नया टाइमटेबल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है, जिसे 1 नवंबर से लागू कर दिया जाएगा। नए टाइम टेबल के मुताबिक, बैंक सुबह 9 बजे खुलेंगे और शाम 4 बजे तक कामकाज होगा। कुछ बैंकों का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक होगा।