Stock Market: इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 46,000 अंक के पार, निफ्टी ने तोड़े रिकॉर्ड

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 9, 2020 05:39 PM2020-12-09T17:39:19+5:302020-12-09T17:48:15+5:30

Next

विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच बुधवार को सेंसेक्स 495 अंक की छलांग के साथ पहली बार 46,000 अंक के स्तर के पार निकल गया।

बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने दिन में कारोबार के दौरान 46,164.10 अंक की नयी ऊंचाई तय की। अंत में सेंसेक्स 494.99 अंक या 1.09 प्रतिशत के लाभ के साथ 46,103.50 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 136.15 अंक या 1.02 प्रतिशत के लाभ से 13,529.10 अंक के नए रिकॉर्डस्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 13,548.90 अंक का सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़ गया।

कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, मारुति, एसबीआई और बजाज ऑटो के शेयर में गिरावट आई।

रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजारों में आज जबर्दस्त तेजी रही और सेंसेक्स व निफ्टी नए रिकॉर्ड पर बंद हुए। वैश्विक बाजारों में जोरदार बढ़त से स्थानीय बाजार भी चढ़ गए।’’ अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में लाभ रहा।

चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 73.57 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 118 रुपये की गिरावट के साथ 49,221 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 875 रुपये की गिरावट के साथ 63,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

पिछला बंद भाव 64,285 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक कीमतों और रुपये के यथावत रुख के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 118 रुपये की गिरावट आई। दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे कमजोर चल रहा था।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,860 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी भी गिरावट दर्शाती 24.22 डॉलर प्रति औंस रही। (सभी फाइल फोटो)