शेयर बाजार में बहार, 55000 अंक के पार सेंसेक्स, बने कई रिकॉर्ड, जानिए सोना और चांदी का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 13, 2021 06:36 PM2021-08-13T18:36:54+5:302021-08-13T18:40:34+5:30

Next

बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इस साल यानी 2021 में कई नए मुकाम हासिल किए। इनका ब्योरा इस प्रकार है। 21 जनवरी, 2021 को पहली बार दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 50,000 अंक के स्तर को पार किया।

तीन फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक के पार बंद हुआ। पांच फरवरी को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51,000 अंक के पार हुआ। आठ फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार बंद हुआ। 15 फरवरी को सेंसेक्स 52,000 अंक के पार हुआ।

22 जून को सेंसेक्स पहली बार दिन में कारोबार के दौरान 53,000 अंक के पार पहुंचा। सात जुलाई को सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार बंद हुआ। चार अगस्त को सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 54,000 अंक के पार हुआ और उसके बाद 13 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के पार हुआ और पहली बार ही इस स्तर के पार बंद हुआ।

बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,40,23,280.14 करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। सेंसेक्स 2021 में 7,685.96 अंक या 16.09 प्रतिशत चढ़ा है। अर्थव्यवस्था में सुधार दिखाई देने और वृद्धि को लेकर उम्मीदें बढ़ने से सेंसेक्स 593 अंक की ऊंची छलांग के साथ पहली बार 55,000 अंक के पार बंद हुआ। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी के शेयरों में लिवाली से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 16,500 अंक के स्तर को पार कर गया। निफ्टी 164.70 अंक या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,529.10 अंक के नए रिकॉर्ड स्तरपर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 16,543.60 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे अधिक 3.22 प्रतिशत ऊंचा रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में सुधार आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 222 रुपये की तेजी के साथ 45,586 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले दिन के कारोबार में सोना 45,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 100 रुपये चढ़कर 61,045 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,945 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,757 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.30 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में मामूली सुधार के रुख के साथ उतार चढ़ाव बना हुआ है।’’

अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.10 प्रतिशत टूटकर 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.24 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 212.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।