Rupees vs Dollar: रुपया दो पैसे टूटकर 83.03 प्रति डॉलर पर

By संदीप दाहिमा | Published: September 14, 2023 05:21 PM2023-09-14T17:21:25+5:302023-09-14T17:23:31+5:30

Next

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को दो पैसे की गिरावट के साथ 83.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की धारणा कमजोर हुई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख से रुपये की गिरावट सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.98 पर खुला।

दिन में कारोबार के दौरान यह 82.93 से 83.04 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट के साथ 83.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.01 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.77 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.70 प्रतिशत बढ़कर 92.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।