Rupee falls 15 paise to 82.77 against US dollar
रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे टूटकर 82.77 प्रति डॉलर पर By संदीप दाहिमा | Published: September 4, 2023 01:37 PM2023-09-04T13:37:42+5:302023-09-04T13:40:34+5:30Next Next रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 82.77 पर आ गया। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.71 पर खुला और फिर 82.77 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 15 पैसे की गिरावट है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.62 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.17 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।टॅग्स :डॉलरशेयर बाजारDollarshare marketशेअर :