8 हजार रूपए सस्ता हुआ सोना, जानें आज प्रति 10 ग्राम की कीमत ?

By संदीप दाहिमा | Published: May 28, 2021 12:58 PM2021-05-28T12:58:57+5:302021-05-28T12:58:57+5:30

Next

सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई।

एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाला सोना 0.28 फीसदी टूटा। जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी में 0.47 प्रतिशत की गिरावट आई।

एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोना 136 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा। 10 ग्राम सोने का आज का भाव 48,445 रुपये दर्ज किया गया है.

देश में सोने का भाव मार्च में तेजी से गिरकर 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। तब से दुनिया के कई हिस्सों में बढ़ते कोरोना के मामलों और बढ़ती महंगाई का असर सोने की कीमतों पर पड़ा है। इसके बाद एक बार फिर सोने की कीमत में तेजी आने लगी

पिछले साल अगस्त में सोने की कीमत 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर को छू गई थी। तब से, कीमत 8,000 रुपये कम हो गई है।

वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर जुलाई वायदा 334 रुपये की गिरावट के साथ 71,385 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 319 की गिरावट आई थी। वहीं चांदी में 1,287 रुपये की गिरावट आई।

दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 48,223 रुपये दर्ज की गई है. वहीं चांदी 70,637 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.

हालांकि, आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में और तेजी आने की संभावना है। इसलिए इसे सोने में निवेश का अच्छा तरीका बताया जा रहा है।

कुछ दिन पहले सरकार ने 1 जून से देश में (Hallmarking) को अनिवार्य करने का निर्देश दिया था। लेकिन अब हॉलमार्किंग की तारीख भी बदल दी गई है। 15 जून से सोने पर हॉलमार्किंग अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है। यानी 15 जून से सभी ज्वैलर्स हॉलमार्किंग के साथ सोना बेच सकेंगे।