Gold Rate Today: 4 फरवरी को सोना सस्ता, 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा
By संदीप दाहिमा | Published: February 4, 2025 08:20 PM2025-02-04T20:20:00+5:302025-02-04T20:24:16+5:30
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदों के आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 238 रुपये की गिरावट के साथ 83,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 238 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
इसमें 16,823 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,842.50 डॉलर प्रति औंस हो गई।
एक्सपर्ट्स की माने तो सोने में निवेश का ये अच्छा समय है, क्यों की सोना आने वाले दिनों में और महंगा होने का अनुमान है।
सोना आज मंगलवार 4 फरवरी 2025 को 238 रूपए गिरा और 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंचा।