SBI Alert: एक जुलाई से स्टेट बैंक के ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालना और महंगा, कई नियम बदलेंगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 16, 2021 06:03 PM2021-06-16T18:03:49+5:302021-06-16T18:03:49+5:30

Next

1 जुलाई 2021 से SBI ग्राहकों के लिए कई नियम बदलेंगे। नए नियम आने से एटीएम से कैश निकालना और चेक बुक का इस्तेमाल करना थोड़ा महंगा हो जाएगा।

नए चार्जेस बेसिक सेविंग अकाउंट डिपोजिट (BSBD) अकाउंड होल्डर्स पर लागू होंगे।

बीएसबीडी खाताधारकों को 10 चेक की प्रतियां जारी की जाती हैं। लेकिन अब आपको 10 चेक की कॉपी के लिए भुगतान करना होगा। बैंक अब 10 चेक पर 40 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।

25 चेक लीव के लिए बैंक 75 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।

इमरजेंसी चेक बुक पर 10 पत्तों के लिए 50 रुपये और जीएसटी लगेगा।

वरिष्ठ नागरिकों को चेक बुक पर नए सेवा शुल्क से छूट दी जाएगी।

बैंक बीबीएसडी खाताधारकों द्वारा घर और अपनी या अन्य बैंक ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क नहीं होगा।

एसबीआई के एटीएम या बैंक ब्रांच से 4 बार पैसा निकालना फ्री होगा। फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर 15 रुपये और जीएसटी का चार्ज लगाएगा।