Dollar Vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 82.61 पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 29, 2023 01:48 PM2023-08-29T13:48:38+5:302023-08-29T13:50:43+5:30

Next

विदेश में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 82.61 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला। दूसरी ओर विदेशी कोषों की निकासी ने रुपये की बढ़त सीमित की। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.58 पर खुला, और फिर 82.62 के निचले स्तर पर आ गया।

खबर लिखे जाने तक यह डॉलर के मुकाबले 82.61 पर था, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे बढ़कर 82.63 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत घटकर 103.85 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत गिरकर 84.38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,393.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।