दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन

By संदीप दाहिमा | Published: November 26, 2022 05:24 PM2022-11-26T17:24:03+5:302022-11-26T17:26:47+5:30

Next

दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77-वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शहर के बालगंधर्व सभागार में रखा जाएगा और उनका अंतिम संस्कार शाम को वैकुंठ श्मशान घाट में किया जाएगा।

कुछ दिन पहले गुरुवार को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के डॉ धनंजय केलकर और साथ ही अभिनेता की बेटी ने अभिनेता की मौत के अफवाहों का खंडन किया था। इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था लेकिन आज शनिवार सुबह उनकी हालत खराब हो गई।

डॉक्टर ने बयान जारी कर कहा कि वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले का स्वास्थ्य पहले से थोड़ा खराब हुआ है और वह अब भी वेंटिलेंटर पर हैं। अस्पताल के प्रवक्ता शिरीष यादकिकर ने कहा, ‘‘जानेमाने अभिनेता विक्रम गोखले अब भी वेंटिलेंटर पर हैं और (उनका स्वास्थ्य) पहले से थोड़ा खराब हुआ है। उनका रक्तचाप सामान्य रखने के लिए उन्हें दवाएं दी जा रही हैं।’

विक्रम गोखले को आखिरी बार शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी के साथ 'निकम्मा' में देखा गया था। यह फिल्म इसी साल जून में सिनेमाघरों में आई थी।

'मिशन मंगल', 'आघात' व 'अनुमति' समेत कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके गोखले ने 26 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। रंगमंच, टेलीविजन और फिल्मों में अभिनय करने वाले गोखले अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ (1990), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘भूल भुलैया’ (2007), ‘नटसम्राट’ (2015) और ‘मिशन मंगल’ (2019) सहित कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

उनकी हाल में रिलीज मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ है।