बड़ी दिलचस्प है सोनू सूद की लव स्टोरी, पत्नी सोनाली रहती हैं लाइमलाइट से दूर

By संदीप दाहिमा | Published: April 27, 2021 12:31 PM2021-04-27T12:31:07+5:302021-04-27T12:31:07+5:30

Next

सोनू सूद ने कोरोना के दौरान लोगों की काफी मदद की थी, उन्होंने कोरोना की पहली लहर के समय कई लोगों के घर जाने की व्यवस्था की थी। कोरोना की दूसरी लहर में, वह आम जनता को दवाइयां, इंजेक्शन, ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हुए दिखाई दिए हैं।

हालांकि सोनू सूद फिल्म में एक ज्यादातर खलनायक की भूमिका निभाते रहे हैं, लेकिन अब वह एक वास्तविक जीवन के नायक बन गए हैं।

सोनू की पत्नी सोनाली बेहद खूबसूरत हैं। लेकिन वह खुद को कैमरों से दूर रखना पसंद करती हैं।

सोनू सूद ने सोनाली से 25 सितंबर 1996 को शादी की। उनके दो बच्चे हैं। दिलचस्प बात यह है कि सोनाली का फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है। दोनों की मुलाकात तब हुई जब सोनू इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। बाद में सोनू और सोनाली इतने जुड़ गए कि उन्होंने शादी करने का फैसला किया।

सोनू पंजाबी है जबकि सोनाली तेलुगु हैं, कई इंटरव्यू में सोनू ने बताया है की सोनाली मेरे जीवन की पहली और आखिरी लड़की हैं।

सोनू के संघर्ष के दौरान उनकी पत्नी सोनाली हमेशा उनके साथ खड़ी रही हैं।

शादी के बाद यह जोड़ा मुंबई में 1 बीएचके फ्लैट में रहने लगा। सोनू और सोनाली इस फ्लैट को तीन अन्य लोगों के साथ साझा कर रहे थे। लेकिन सोनाली ने कभी इसकी शिकायत नहीं की।

सोनू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1999 में की थी। उन्होंने तमिल फिल्म कल्लजहागर में अपने अभिनय की शुरुआत की।

2002 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'शहीद-ए-आजम' रिलीज हुई थी। लेकिन उन्हें अपनी असली पहचान 'युवा' से मिली। इसके बाद कौन हो तुम, शीशा, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, एक विवाह ऐसा भी, दबंग, बुद्ध होगे तेरा बाप, अधिकतम, रमइया वस्तावैया, आर ... राजकुमार और हैप्पी न्यू ईयर की।