सलमान खान ने शेयर किया गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'मौजां ही मौजां' का ट्रेलर
By संदीप दाहिमा | Published: September 21, 2023 09:04 PM2023-09-21T21:04:57+5:302023-09-21T21:10:19+5:30
पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल की कॉमेडी फिल्म 'मौजां ही मौजां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'मौजां ही मौजां' का ट्रेलर शेयर किया है।
सलमान फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी पहुंचे थे।
ट्रेलर लॉन्च में सलमान शर्ट और जींस पहने नजर आए, सलमान के फैंस उनके इस लुक पर अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं।
फिल्म 'मौजां ही मौजां' सिनेमाघरों में 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने जा रही है।