रमेश सिप्पी को आई जगदीप की याद, बोले- सूरमा भोपाली के किरदार को दिवंगत अभिनेता ने अमर बना दिया

By मनाली रस्तोगी | Published: July 10, 2020 06:59 PM2020-07-10T18:59:48+5:302020-07-10T19:00:17+5:30

Next

‘शोले’ फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी का कहना है कि विख्यात अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सूरमा भोपाली के चरित्र को अमर बना दिया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

दिवंगत अभिनेता जगदीप ने चार सौ से अधिक फिल्में की थीं लेकिन सूरमा भोपाली की लोकप्रियता हमेशा उनके साथ रही। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

साल 1975 में आई शोले में जगदीप के योगदान को याद करते हुए सिप्पी ने कहा कि इस भूमिका के लिए उन्होंने जगदीप को ही चुना था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

सिप्पी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “एक उत्कृष्ट अभिनेता ही एक स्थानीय किरदार की भूमिका को शिद्दत से निभा सकता है। कॉमेडी आसान नहीं होती। टाइमिंग सटीक होनी चाहिए और प्रतिक्रिया सही होनी चाहिए। प्रतिभा के बिना यह संभव नहीं। एक निर्देशक के रूप में मैं किसी अभिनेता से कॉमेडी नहीं करवा सकता। मैं केवल उसके अभिनय में सुधार के लिए कह सकता हूं।” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

निर्देशक ने कहा कि उन्होंने जगदीप को ‘ब्रह्मचारी’ फिल्म में देखा था और जब उन्होंने सलीम जावेद की पटकथा पढ़ी तो उनके दिमाग में जगदीप का ही नाम आया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

सिप्पी ने कहा, “ऐसा समय आता है जब आपके पास किरदार होता है तब आप एक अभिनेता के बारे में सोचते हैं। केवल वही इस भूमिका को निभा सकते थे और उन्होंने बहुत अच्छी तरह निभाया। वह उत्तम प्रदर्शन था।” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

निर्देशक ने कहा कि जगदीप को हमेशा याद किया जाएगा। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। सिप्पी ने कहा, “हम हमेशा उन्हें याद करेंगे। उनकी विरासत उनके बेटों जावेद, नावेद और पोते मीजान के जरिये जीवित रहेगी।” (भाषा इनपुट के साथ)