कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के घर ब्लू सूट में पहुंची प्रीती जिंटा, आई कैची था उनका ग्रीन हैंडबैग-देखें तस्वीरें

By मेघना वर्मा | Published: May 3, 2019 02:33 PM2019-05-03T14:33:56+5:302019-05-03T14:33:56+5:30

Next

बॉलीवुड की प्रीटी एक्ट्रेस प्रीती जिंटा रिसेंटली मुकेश छाबड़ा के घर पर स्पॉट की गईं।

ब्लू करल के कुर्ते और सलवार में प्रीती गॉर्जियस दिख रहीं थीं।

उनका मोबाइल कवर और ग्रीन बैग अटैंशन सीकर साबित हुआ।

प्रीती वैसे तो फिल्मों से दूर हैं मगर इन दिनों आईपीएल में बिजी हैं।

वहीं अभी कुछ दिनों पहले प्रीती का नाम तब सामने आया था जब उन्हें फ्लाइट में बैठने से रोक लिया गया था।

एयरलाइंस का कहना था कि टिकट उनके बॉयफ्रेंड के नाम से बुक करवाई गयी थी।