'Manikarnika: The Queen of Jhansi' Trailer Launch: कंगना रनौत की एक्टिंग देख कांप उठेगी रूह, एक्शन और वीएफएक्स भी हैं जबरदस्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2018 02:57 PM2018-12-18T14:57:56+5:302018-12-18T14:59:08+5:30

Next

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi) का ट्रेलर मंगलवार (18 दिसंबर) को रिलीज हो गया।

कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में भारत में अंग्रेजों से निजात पाने केलिए हुई 1857 की क्रांति के समय को दिखाया जाएगा।

मुख्य किरदार झांसी की रानी होंगी, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते वीरगति प्राप्त की थी।

झांसी की रानी की कहानी में प्यार, इमोशन, वीरता, ममता सभी फिल्मी तत्व मौजूद हैं।

डैनी डेंग्जोंग्पा की दमदार एक्टिंग को इस ट्रेलर में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

फिल्म की शुरुआत मनु (मणिकर्णिका) के युवावस्‍था से होती है, जब उनका विवाह नहीं हुआ रहता।

लेकिन तब भी वह तलवारबाजी और तीरंदाजी में कमाल दिखा रही होती हैं।

बाद में उनकी शादी झांसी के राजकुमार से हो जाती है और उनका नाम मणिकर्णिका से बदलकर रानी लक्ष्मीबाई रख दिया जाता है।

लक्ष्मीबाई अभी ठीक से राजकाज समझ भी नहीं पाई होती हैं कि अंग्रेस झांसी के किले पर पहुंच जाते हैं।

इसी दौरान युद्ध में उनके पति की जान चली जाती है, इसके बाद रानी खुद मोर्चा संभालती हैं और कहती हैं- मैं रहूं ना रहूं भारत रहना चाहिए।

इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाना है। वैसे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के लुक में कंगना रानौत काफी अच्छी लग रही हैं।

अंकिता लोखंडे की झलक भी ट्रेलर में देखने को मिली

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कंगना रानौत की तस्वीरों की जमकर तारीफ हो रही है।

अतुल कुलकर्णी इस फिल्म तात्या टोपे का किरदार निभाते नजर आएंगे।

फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होनी है और 50 से ज्यादा देशों में फिल्म को दिखाया जाएगा।

मणिकर्णिका फिल्म में कंगना काफी दमदार योद्धा के रुप में नजर आने वाली हैं।