Happy Birthday Ishaan Khattar: जानें शाहिद के भाई ईशान की पर्सनल लाइफ की 10 इंटरेस्टिंग बातें

By गुलनीत कौर | Published: November 1, 2018 01:54 PM2018-11-01T13:54:01+5:302018-11-01T13:54:01+5:30

Next

लाखों लड़कियों के दिल की 'धड़क' बन चुके ईशान खट्टर का आज 23वां जन्मदिन है। और इस खास मौके पर आज हम आपको ईशान के बारे में कुछ अनजानी और बेहद इंटरेस्टिंग बातें बताने जा रहे हैं।

ईशान खट्टर का जन्म 1 नवंबर, 1995 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। इनके पिता का नाम राजेश खट्टर और मां का नाम नीलिमा अज़ीम है।

साल 2001 में ईशान के माता पिता का तलाक होने के बाद से ईशान अपनी मां के साथ ही रह रहे हैं।

ईशान ने अपनी पढ़ाई मुंबई के फेमस आर आई एम एस इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज से की है।

बचपन से ही बड़े भाई शाहिद कपूर की तरह ईशान को भी डांसिंग का शौक रहा है। इसके अलावा ट्रेवलिंग और वर्कआउट करने का भी शौक रखते हैं। शाहिद ईशान के सौतेले भाई हैं।

साल 2018 में ईशान ने पूर्व अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ धड़क मोवी के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया।

हालांकि बड़े परदे पर यह ईशान की पहली फिल्म अन्हीं थी। इससे पहले भी वे अपने भाई शाहिद के साथ एक फिल्म कर चुके हैं।

'वाह लाइफ हो तो ऐसी' नाम की एक फिल्म में शाहीद कपूर बतौर लीड एक्टर थे और ईशान ने उसमें एक बच्चे का किरदार निभाया था। फिल्म में शाहीद कपूर ईशान के चाचा लगते थे।

इस मूवी के बाद ईशान ने फिल्मों में कई छोटे छोटे रोल प्ले किए लेकिन उन्हें खास प्रसिद्धि हासिल नहीं हुई। साल 2017 में ईशान डायरेक्टर माजिद मजीदी की एक फिल्म 'बियॉन्ड दि क्लाउड्स' में भी दिखाई दिए थे।

इससे पहले ईशान बड़े भाई शाहिद की फिल्म 'उड़ता पंजाब' में भी एक छोटे रोल में दिखाई दिए थे