GHKKPM: कोर्ट में पाखी का होगा पर्दाफाश, सत्या दिलाएगा सई को जीत

By संदीप दाहिमा | Published: March 27, 2023 04:40 PM2023-03-27T16:40:31+5:302023-03-27T16:42:33+5:30

Next

गुम है किसी के प्यार में आप ने देखा की पाखी ने सई के खिलाफ केस फाइल किया है और अब बात कोर्ट तक पहुंच गई है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

कोर्ट में जज के सामने सई का केस कमजोर दिखाई देता है जब काकू सई की मदद के लिए हॉस्पिटल के एक स्टाफ से उनके समर्थन में गवाही दिलवाती है और काकू का सच सबके सामने आ जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं सई के समर्थन में विराट कई गवाह लाता है जो सई को सच्चा और ईमानदार साबित करते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

लास्ट में डॉक्टर सत्या अपनी बातों से पाखी से सच्चाई उगलवा लेता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

कोर्ट में सबके सामने सच का पता चल जाता है की पाखी ने सई को जानबूझकर फसाया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)