Diljit Vs Kangana funny memes and jokes goes viral on twitter
कंगना-दिलजीत के फनी मीम्स, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #DiljitVsKangana By संदीप दाहिमा | Published: December 5, 2020 11:21 AM2020-12-05T11:21:30+5:302020-12-05T11:21:30+5:30Next Next बॉलीवुड अभिनेता और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच गुरुवार को ट्विटर पर कृषि बिल को लेकर जुबानी वॉर देखने को मिली इसके बाद सोशल मीडिया पर फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं। बाद में कंगना और दिलजीत के बीच बहस शांत हो गई। लेकिन दोनों के प्रशंसक ट्विटर पर #DiljitVsKangana ट्रेंड कर रहे हैं। दोनों के प्रशंसक अपने-अपने सितारों के लिए मीम्स बना रहे हैं। इस बीच कंगना रनौत ने एक बुजुर्ग दादी को लेकर जो किसानों के आंदोलन में शामिल हुई हैं, ट्वीट किया था और बाद में इस ट्वीट को कंगना ने डिलीट कर दिया था। लेकिन इसके बाद विवाद बढ़ गया है और कई कलाकार कंगना का विरोध कर रहे हैं। दरसल कंगना ने एक बुजुर्ग महिला जो किसान आंदोलन से जुड़ी थीं, उनकी फोटो शेयर कर उनकी तुलना शाहीन बाद की बिलकिस दादी से की थी। और फिर दिलजीत दोसांझ ने इसके जवाब में एक वीडियो शेयर कर दिया और विवाद शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर कुछ मीम्स में दिलजीत फैन्स ने ऋतिक रोशन का भी जिक्र किया है। सोशल मीडिया पर कुछ मीम्स में कंगना और दिलजीत की वार में ऋतिक को एन्जॉय करते दिखाया है।टॅग्स :कंगना रनौतदिलजीत दोसांझऋतिक रोशनट्विटरइंस्टाग्रामKangana Ranautdiljit dosanjhHrithik RoshanTwitterInstagramशेअर :