Devara Box Office Collection Day 1 JR NTR Saif Ali Khan Janhvi Kapoor Koratala Siva
Devara Box Office Collection Day 1: फिल्म 'देवरा' निकली बाहुबली, बॉक्स ऑफिस पहले दिन उड़ाया गर्दा, कमाए इतने करोड़... By संदीप दाहिमा | Published: September 27, 2024 08:24 PM2024-09-27T20:24:17+5:302024-09-27T20:24:17+5:30Next Next Devara Box Office Collection Day 1: जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की एक्शन फिल्म 'देवरा' रिलीज हो गई है और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म देवरा लेकर आये हैं, फिल्म का अभी पहला पार्ट रिलीज हुआ है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं, फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के हिसाब से फिल्म देवरा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 52.4 करोड़ की कमाई की है, ये अनुमानित आंकड़े वेबसाईट sacnilk के अनुसार बताये गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म देवरा ने अजय देवगन की फिल्म शैतान और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को पीछे छोड़ दिया है। देवरा की कहानी में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान समुद्र के जरिये गैर कानूनी कामों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं, फिल्म देवरा की कहानी में आपको एक्शन भरपूर मिलने वाला है।टॅग्स :बॉक्स ऑफिस कलेक्शनफिल्मसाउथ सिनेमासैफ अली खानजाह्ववी कपूरBox office collectionmoviesSouth CinemaSaif ali khanJanhvi Kapoorशेअर :