बचत करने के ये 3 तरीके जरूर आजमाकर देखें, दूर होगी फाइनेंशियल दिक्कत

By ज्ञानेश चौहान | Published: May 21, 2019 12:19 PM2019-05-21T12:19:47+5:302019-05-21T12:19:47+5:30

जब पैसों की अर्जेंट जरूरत होती है तो हमें दूसरों से उधार लेना होता है जिसके कारण हम कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। बेहतर यह है कि पहले से ही बचत के तरीकों को अपना लिया जाए।

Try These Methods for Savings, Will be far away from financial difficulties | बचत करने के ये 3 तरीके जरूर आजमाकर देखें, दूर होगी फाइनेंशियल दिक्कत

भारी वित्तीय संकट से बचने के लिए बचत के ये तरीके अपनाएं

वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बचत करना काफी जरूरी होता है। लेकिन कई बार लापरवाही की वजह से हम बचत नहीं कर पाते हैं। ऐसे में जब पैसों की अर्जेंट जरूरत होती है तो हमें दूसरों से उधार लेना होता है जिसके कारण हम कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। बेहतर यह है कि पहले से ही बचत के तरीकों को आपना लिया जाए ताकि भविष्य में होने वाली फाइनेंशियल दिक्कत को कम किया जा सके।

1. क्रेडिट कार्ड खर्च पर कंट्रोल करें
आजकल ज्यादातर बैंक लोगों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रही हैं। इसमें लोगों को तरह-तरह के लालच दिए जाते हैं जिनके झांसे में लोग फंस रहे हैं। लोग क्रेडिट कार्ड ले तो लेते हैं लेकिन इसे बिना सोचे समझे यूज करने लगते हैं। सही समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट न करने पर बैंक आपसे 40 प्रतिशत तक ब्याज ले सकता है। वहीं दूसरी तरफ आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होने लगता है।

बिना सोचे समझे क्रेडिट कार्ड का यूज करने से आप कर्ज में डूब सकते हैं। भविष्य में आने वाली परेशानी से बचने और बचत करने के लिए क्रेडिट कार्ड से उतनी ही रकम खर्च करें जितनी आपके बैंक अकाउंट में पहले से है। यह भी ध्यान रखें कि एक महीने में आप जितना क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कर सकते हैं उतना ही पैसा खर्च करें।

2. इमरजेंसी फंड की जुगाड़ पहले से ही कर लें
कई बार हमें पैसों की एकदम से जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर हमारे पास पैसा न हो तो हमें लोगों से उधार लेना पड़ता है। इस वजह से धीरे-धीरे हम कर्ज के जाल में फंस जाते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए इमरजेंसी फंड की जुगाड़ पहले से ही करके रखें। वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि अगर आप इमरजेंसी फंड जमा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे कम से कम छह महीने के घर खर्च की राशि को इमरजेंसी फंज के रूप में तैयार रखें। ऐसा करने से आप पैसों की इमरजेंसी के दौरान कर्ज लेने से बच जाते हैं।

3. लक्ष्य को ध्यान में रखकर फंड जोड़ें
बचत करने का सबसे सही तरीका यह है कि आप सबसे पहले अपने लक्ष्यों को ध्यान में रखें और उसके अनुसार फंड इकट्ठा करना शुरू कर दें। जैसे- अगर भविष्य में आप शादी करना चाहते हैं, घर लेना चाहते हैं, कार खरीदना चाहते हैं या बच्चों को पढ़ना चाहते हैं तो पहले से ही उसके लिए एक निश्चित रकम जोड़ना शुरू कर दें। इसके लिए आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके पास सही समय आने पर पर्याप्त पैसा इकट्ठी हो जाता है। हमेशा लक्ष्य को ध्यान में रखकर बचत करें ताकि भविष्य को बिना चिंता के जी सकें।

Web Title: Try These Methods for Savings, Will be far away from financial difficulties

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे