इस योजना के जरिए साउथ इंडियन बैंक की सिक्योरटी से जुटाए जायेंगे 520 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: June 17, 2018 01:57 PM2018-06-17T13:57:05+5:302018-06-17T13:57:05+5:30

बैंक ने 31 मार्च 2018 तक ऋणपत्र जारी कर 490 करोड़ रुपये जुटाये हैं जिसे पिछले साल 11 जुलाई को हुई वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिली थी। 

Through this scheme by security of South Indian Bank will be mobilized Rs 520 crores | इस योजना के जरिए साउथ इंडियन बैंक की सिक्योरटी से जुटाए जायेंगे 520 करोड़ रुपये

इस योजना के जरिए साउथ इंडियन बैंक की सिक्योरटी से जुटाए जायेंगे 520 करोड़ रुपये

नई दिल्ली 17 जून: निजी क्षेत्र का साउथ इंडियन बैंक अपनी कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए शेयरों व ऋणपत्रों के जरिये 520 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना बना रहा है। बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 11 जुलाई को होगी जिसमें पूंजी जुटाने के बारे में चर्चा की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: अप्रैल-मई के दौरान म्युचूअल फंड में हुआ 24,479 करोड़ रुपये का निवेश

बैंक ने कहा कि इनमें से 20 करोड़ रुपये की राशि शेयर पूंजी के जरिये जुटायी जाएगी जबकि 500 करोड़ रुपये ऋणपत्रों के जरिये जुटाये जाएंगे। बैंक ने कहा कि ऋणपत्रों में वह दीर्घावधि के ढांचागत संरचनात्मक बांड या अन्य प्रतिभूतियां ला सकता है। 

बैंक ने 31 मार्च 2018 तक ऋणपत्र जारी कर 490 करोड़ रुपये जुटाये हैं जिसे पिछले साल 11 जुलाई को हुई वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिली थी। 

Web Title: Through this scheme by security of South Indian Bank will be mobilized Rs 520 crores

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे