इस दिवाली बोनस के पैसों को यहां करें खर्च, होगा फायदा

By स्वाति सिंह | Published: November 5, 2018 12:08 PM2018-11-05T12:08:37+5:302018-11-05T12:08:37+5:30

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने बोनस का इस्तेमाल अपने क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने में कर सकते हैं। 

The money for this Diwali bonus will be spent here, the advantage | इस दिवाली बोनस के पैसों को यहां करें खर्च, होगा फायदा

इस दिवाली बोनस के पैसों को यहां करें खर्च, होगा फायदा

कंपनी में काम कर रहे सभी एम्प्लॉई हर दिवाली का बहुत इंतजार करते हैं। दरअसल, इस त्यौहार में उन्हें बोनस जो मिलता है। बोनस मिलते ही सभी के दिमाग में यही चलता है कि वे इन पैसों को कहां खर्च करें। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इन पैसों का इस्तेमाल सही तरीके सेकरें जिससे लक्ष्मी की कृपा मिलेगी। 

बोनस के पैसों का यहां करें इस्तेमाल: अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने बोनस का इस्तेमाल अपने क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने में कर सकते हैं। 

बोनस के पैसों को यहां कर सकते हैं इन्वेस्ट: बोनस के अमाउंट के हिसाब से उसे इन्वेस्ट करने का सोचें।इन पैसों से आप आप रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई, शादी, स्वास्थ्य बीमा, गाड़ी खरीदने आदि के लिए भी कर सकते हैं। इससे आपको अच्छे इंटरेस्ट के साथ साथ आपका अमाउंट सुरक्षित भी रहेगा।  

बोनस के पैसों को यहां करें खर्च: अगर अपने पैसों को खर्च करना चाहते हैं तो उसका इस्तेमाल घर की जरूरत वाली चीजें खरीद सकते हैं। इन पैसों से आप टीवी, फ्रिज, कार, बाइक, वॉशिंग मशीन जैसी इस्तेमाल की जरुरी बड़ी चीजें खरीद सकते हैं। 

बोनस के पैसों से जा सकते हैं छुट्टियों पर: इसके अलावा आप अपने बोनस के पैसों का इस्तेमाल छुट्टियों में घूमने के लिए भी खर्च कर सकते हैं। ऐसा करने से आप के परिवार को भी काफी खुशी मिलेगी।
 

Web Title: The money for this Diwali bonus will be spent here, the advantage

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे