केंद्र सरकार की इस स्कीम में हर महीने केवल 250 रुपये का करें निवेश, मिलेगा 4 लाख से ज्यादा का ब्याज

By स्वाति सिंह | Published: October 6, 2018 09:49 AM2018-10-06T09:49:26+5:302018-10-06T09:51:57+5:30

Sukanya Samriddhi scheme by central government:इस योजना से जुड़ने के बाद आपको खाते में सालाना मिनिमम डिपॉजिट को 250 रुपये करना होगा है।

Sukanya Samriddhi scheme by central government: invest only Rs 250 per month, more than 4 lakh interest will be given. | केंद्र सरकार की इस स्कीम में हर महीने केवल 250 रुपये का करें निवेश, मिलेगा 4 लाख से ज्यादा का ब्याज

केंद्र सरकार की इस स्कीम में हर महीने केवल 250 रुपये का करें निवेश, मिलेगा 4 लाख से ज्यादा का ब्याज

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: केंद्र सरकार द्वारा शुरू एक स्कीम में केवल 250 रुपये प्रति महीने निवेश करने से आप एक बड़ा अमाउंट बना सकते हैं। इस स्कीम की शुरूआत केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य लड़की के बेहतर भविष्य को बढ़ावा देना था। सुकन्या समृद्धि योजना छोटी बच्चियों के लिए एक तरह की स्मॉल डिपॉजिट स्कीम है।

इस योजना से जुड़ने के बाद आपको खाते में सालाना मिनिमम डिपॉजिट को 250 रुपये करना होगा है। पहले यह राशि 1,000 रुपये सालाना थी। यानि ये कि अब 250 रुपये न्यूनतम इन्वेस्टमेंट से ही आप अच्छा खासा अमाउंट जमा कर सकते हैं। इस अकाउंट को बच्ची या उसके पिता के नाम पर खुलवाया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना

ब्याज दरः इस योजना के तहत 8.1 फीसदी का ब्याज दर देने का प्रावधान है, जिसकी गणना सालाना आधार पर की जाती है।

फीचरः इस योजना में ग्रहाकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 का प्रावधान रखा गया है। इस योजना के तहत एक बच्ची के नाम पर केवल एक खाता खोला जा सकता है।

समय सीमाः इस स्कीम के तहत केवल उन्हीं लड़कियों का खाता खोला जा सकता है,  जिनकी उम्र 10 साल या उससे कम है। खाता खोलने के बाद वित्तीय वर्ष में न्यूनतम निवेश राशि 250 रुपये जामा नहीं किए जाने पर खाता बंद कर दिया जाएगा और जुर्माने के तौर पर 50 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

आंशिक निकासीः पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में 50 प्रतिशत शेष राशि, खाता धारक की 18 वर्ष की आयु के बाद लिया जा सकता है। इसके बाद खाता धारक के 21 साल के होने पर खाता को बंद कर दिया जाएगा। वहीं, 18 साल की समाप्ति के बाद सामान्य समय से पहले बंद होने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते कि लड़की  की शादी हो चुकी हो।

English summary :
The government has slashed the minimum annual deposit requirement for accounts under the Sukanya Samriddhi Yojana to Rs 250 from Rs 1,000 earlier, a move that will enable more number of people to take advantage of the girl child savings scheme.


Web Title: Sukanya Samriddhi scheme by central government: invest only Rs 250 per month, more than 4 lakh interest will be given.

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :savingसेविंग