कोरोना संकट में SBI के कर्जधारकों के लिए खुशखबरी, होम और रिटेल लोन पर बैंक की ओर से मिलेगी ये बड़ी राहत

By विनीत कुमार | Published: September 22, 2020 09:31 AM2020-09-22T09:31:55+5:302020-09-22T09:32:51+5:30

SBI ने होम लोन और रिटेल कर्जदारों को दो साल तक का मोराटोरियम या फिर लोन की ईएमआई को रीस्ट्रक्चर करने का फैसला किया है। HDFC और ICICI बैंक भी ऐसी घोषणा जल्द कर सकते हैं।

State Bank of India sbi offers restructuring and payment relief on home and other loans | कोरोना संकट में SBI के कर्जधारकों के लिए खुशखबरी, होम और रिटेल लोन पर बैंक की ओर से मिलेगी ये बड़ी राहत

कोरोना संकट में SBI के कर्जधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी (फाइल फोटो)

HighlightsSBI होम लोन और रिटेल कर्जदारों को देगा बड़ी राहत, ईएमआई को रीस्ट्रक्चर या फिर मोराटोरियम देने का प्रस्तावHDFC और ICICI बैंक भी इस महीने के आखिर तक ऐसी घोषणा कर सकते हैं, कोरोना संकट के कारण दी जाएगी राहत

कोरोना संकट के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) होम लोन और रिटेल कर्जदारों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत बैंक या तो दो साल तक का मोराटोरियम देगा या फिर लोन की ईएमआई को रीस्ट्रक्चर कर उसकी अवधि को 2 साल तक के लिए बढ़ाएगा।

इसके साथ ही माना जा रहा है कि अन्य पब्लिक सेक्टर बैंक भी इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। नई व्यवस्था के तहत भारतीय स्टेट बैंक के उन ग्राहकों को राहत मिलेगी जिन्होंने 1 मार्च 2020 से पहले होम लोन लिया था और अपने लॉकडाउन से पहले तक उसकी ईएमआई नियमित तौर पर अदा करते आए थे।

हालांकि, कर्जधारकों को ये दिखाना होगा कि उनकी आय कोरोना महमारी के कारण प्रभावित हुई है। SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर सीएस शेट्टी ने कहा कि रीस्ट्रक्चरिंग इस बात पर निर्भर होगी कि शख्स की पहले जैसी आमदनी कब से शुरू हो सकती है या फिर कब तक वह दोबारा नौकरी पर लग सकेंगे।

HDFC और ICICI बैंक भी दे सकते हैं राहत

एबीआई के कदम के बाद इस महीने के आखिर तक HDFC और ICICI बैंक भी आम आदमी को राहत देने वाली ऐसी घोषणा कर सकते हैं। लोगों की लोन रीस्ट्रक्चरिंग को समझने के लिए एसबीआई ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया है। इसके जरिए ग्राहक ये समझ पाएंगे कि वे इसका फायदा उठा सकते हैं या नहीं।

इसमें सभी प्रकार के लोन जैसे होम, एजुकेशन, ऑटो और अन्य पर्सनल लोन पर रीस्ट्रक्चरिंग को लेकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

बैंक के इस कदम से उन लोगों को अपना लोन चुकाने के लिए थोड़ा और समय मिल जाएगा जिनकी आय कोरोना के कारण काफी प्रभावित हुई है। हालांकि, एक नुकसान ग्राहकों के लिए ये है कि उन्हें बैंक 35 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज के तौर पर चुकाना पड़ेगा। इसके मायने ये हुए राहत के बावजूद कर्जधारक को आखिर तक ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

Web Title: State Bank of India sbi offers restructuring and payment relief on home and other loans

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे