SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर, बैंक ने आज से बदल दी ब्याज दरें

By स्वाति सिंह | Published: August 26, 2019 12:21 PM2019-08-26T12:21:30+5:302019-08-26T12:21:30+5:30

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में कटौती से ग्राहकों को नुकसान होगा।

SBI new FD rates from today, Bad news for SBI customers, changed interest rates from today | SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर, बैंक ने आज से बदल दी ब्याज दरें

SBI ने सात से 45 दिन की एफडी पर ब्याज दर पांच से घटाकर 4.5 प्रतिशत कर दी है। 

HighlightsSBI ने एफडी पर ब्याज दरों में 0.10 से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। ब्याज में गिरावट और कैश सरप्लस के मद्देनजर SBI ने FD पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत तक की कटौती की है। इससे ग्राहकों के लिए रिटर्न घटेगा। एसबीआई ने बयान में कहा कि ब्याज में गिरावट और कैश सरप्लस के मद्देनजर एसबीआई ने एफडी पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें आज (26 अगस्त) से प्रभावी होंगी।

बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में 0.10 से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। थोक जमा पर ब्याज दरों में 0.30 से 0.70 प्रतिशत की कटौती की गई है। बैंक ने सात से 45 दिन की एफडी पर ब्याज दर पांच से घटाकर 4.5 प्रतिशत कर दी है। 

इसी तरह 46 से 179 दिन और 180 दिन से एक साल से कम की जमा पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की गई है। अब नई ब्याज दर 5.5 प्रतिशत और 6 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह एक से दो साल की जमा पर ब्याज दर को 0.10 प्रतिशत घटाकर 6.70 प्रतिशत किया गया है। 

पांच से दस साल की एफडी पर ब्याज दर में प्रतिशत की कटौती की गई है और अब यह 6.25 प्रतिशत पर आ गई है। बैंक ने कहा है कि बचत बैंक जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए ऐसे ग्राहकों, जिनके खातों मे एक लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है, के लिए ब्याज दर को तीन प्रतिशत पर कायम रखा गया है। 

एसबीआई ने कहा कि बचत खातों में एक लाख रुपये तक राशि रखने वाले ग्राहकों के लिए 3.5 प्रतिशत की ब्याज दर को भी कायम रखा गया है। 

इससे पहले बुधवार को एसबीआई ने कर्ज पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत कटौती की घोषणा की। रिजर्व बैंक के प्रमुख नीतिगत दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती के बाद बैंक ने यह कदम उठाया। एसबीआई ने सभी अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में कटौती की है। यह कटौती 10 अगस्त से प्रभाव में आ चुका है। बैंक एक जुलाई 2019 से आवास ऋण की पेशकश रेपो आधारित ब्याज दर पर कर रहा है। 

Web Title: SBI new FD rates from today, Bad news for SBI customers, changed interest rates from today

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे