SBI ने दिया ग्राहकों को झटका, ब्याज दर में की कटौती, जानें आपके बचत पर कितना मिलेगाा इंटरेस्ट

By भाषा | Published: January 15, 2020 08:40 AM2020-01-15T08:40:59+5:302020-01-15T08:40:59+5:30

SBI Latest FD Rates: 180 दिन से एक साल की कम अवधि की मियादी जमा पर ब्याज 5.80 प्रतिशत होगा।

sbi bank cuts interest rate on your saving like fixed deposit check new rates | SBI ने दिया ग्राहकों को झटका, ब्याज दर में की कटौती, जानें आपके बचत पर कितना मिलेगाा इंटरेस्ट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)

Highlightsस्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई दरें 10 जनवरी से प्रभाव में आ गयी हैं। बैंक ने एक साल से 10 साल की अवधि के मियादी जमाओं पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत से कम कर 6.10 प्रतिशत कर दिया है। सा

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कुछ-कुछ अवधि की खुदरा मियादी जमाओं पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कमी की है। नयी दरें 10 जनवरी से प्रभाव में आ गयी हैं। दो करोड़ रुपये से कम की दीर्घकालिक जमाओं पर ब्याज दर घटाई गयी है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने एक साल से 10 साल की अवधि के मियादी जमाओं पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत से कम कर 6.10 प्रतिशत कर दिया है। सात दिन से लेकर 45 दिनों और 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि की मियादी जमा राशि पर बैंक क्रमश: 4.50 प्रतिशत और 5.50 प्रतिशत ब्याज देगा।

वहीं 180 दिन से एक साल की कम अवधि की मियादी जमा पर ब्याज 5.80 प्रतिशत होगा। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज देता है। इस हिसाब से उनके लिए एक साल से 10 साल की अवधि की मियादी जमा राशि पर ब्याज 6.60 प्रतिशत होगा।

Web Title: sbi bank cuts interest rate on your saving like fixed deposit check new rates

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे