पोस्ट ऑफिस की ये खास स्कीमें देती है सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज, जानिए क्या है ऑफर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 28, 2018 11:30 AM2018-06-28T11:30:07+5:302018-06-28T11:30:07+5:30

आने वाले कल में कोई परेशानी ना हो इस कारण से हर कोई पैसे की बचत करता है। इसके लिए लोग सेंविंग अकाउंट में पैसे भी सुरक्षित रखते हैं।

savings these post office scheme gives you better return than bank saving account | पोस्ट ऑफिस की ये खास स्कीमें देती है सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज, जानिए क्या है ऑफर

पोस्ट ऑफिस की ये खास स्कीमें देती है सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज, जानिए क्या है ऑफर

आने वाले कल में कोई परेशानी ना हो इस कारण से हर कोई पैसे की बचत करता है। इसके लिए लोग सेंविंग अकाउंट में पैसे भी सुरक्षित रखते हैं। लेकिन शायद ही लोगों को पता है उनको लाभ देने के लिए डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में भी ऐसी तमाम स्कीम्स चलती हैं जो बैंक के सेविंग अकाउंट से भी ज्यादा ब्याज देती हैं। जानते हैं क्या होता हैं डाकघर की स्कीम

1- यहां आप महज 20 रुपए में  अकाउंट खोल सकते हैं। यह अकाउंट सिर्फ कैश के माध्यम से ही खोला जा सकता है। इस अकाइंट में 500 रुपए रखना जरुरी होता है और आप 500 रुपए के खाते के जरिए चेकबुक भी पा सकते हैं। इतना ही नहीं इस खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी करवाया जा सकता है।  इस खाते में जमा राशि पर 4 फीसद का ब्याज दिया जाता है।

2- इस स्कीम के जरिए खाते को आप चैक या कैश जिस भी चाहें खुलवा सकते हैं। आज किसी को भी नॉमिनी बना सकते हैं। आपको इसमें  जमा राशि पर 6.9 फीसद की दर से ब्याज मिलता है। इतना ही नहीं एक साल में 50 फीसदी राशि आप निकाल भी सकते हैं। पैसे जमा करने की कोई लिमिट भी नहीं होगी।ृ

3-  इस खाते को कोई भी व्यक्ति कैश या फिर चेक किसी भी माध्यम से खोल सकता है। खाता खुलवाने के पहले या बाद आप नॉमिनेशन करवा सकते हैं। इस खाते को ट्रांसफर भी करवाया जा सकता है। इस खाते में जमा राशि पर 7.3 फीसद का ब्याज मिलता है।

4- ये स्कीम सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। इसमें 55 से 60 साल के लोग अकाउंट लोग सकते हैं। वह रिटायरमेंट के तीन माह पहले तक यह खाता खोल सकते हैं। इस खाते को आप न्यूनतम 1000 रुपये या फिर इसके गुणांकों में खुलवा सकते हैं। इसमें आप 15 लाख रुपए तक जमा करवा सकते हैं। साथ ही साल भर में इसमें 8.3 फीसद का ब्याज मिलता है। 

5- बच्चों को ध्यान ममें रखते हुए इसको शुरु किया गया है इसमें महज 100 रुपये में खोला जा सकता है। इस खाते में पूरे वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये एवं अधिकतम 1.50 लाख जमा करवाने होते हैं। इस खाते का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है। इसमें आप ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। इसमें जमा राशि पर 7.6 फीसद का ब्याज मिलता है।

Web Title: savings these post office scheme gives you better return than bank saving account

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे