लॉकडाउन में रद्द हुई थी आपकी ट्रेन, रेलवे काउंटर पर जाकर लें रिफंड, जानें जरूरी बातें

By निखिल वर्मा | Published: May 26, 2020 11:21 AM2020-05-26T11:21:16+5:302020-05-26T11:22:35+5:30

जिन लोगों ने ऑफलाइन यानी रेलवे आरक्षण केंद्र से टिकट लिए थे और लॉकडाउन की वजह से उनकी ट्रेन रद्द हो गई थी. वो अपना टिकट रिफंड रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर ले सकते हैं.

railway start train ticket fare refund 25 may 2020 if booking before lockdown and train cancelled | लॉकडाउन में रद्द हुई थी आपकी ट्रेन, रेलवे काउंटर पर जाकर लें रिफंड, जानें जरूरी बातें

देश के किसी भी आरक्षण केंद्र पर जाकर टिकट दिखाकर रिफंड ले सकते हैं (फाइल फोटो)

Highlightsअगर कोई व्यक्ति निर्धारित अवधि के अंदर टिकट रद्द कराने में असफल रहता है तो 180 दिन तक अपने टिकट का रिफंड ले सकता है.कैंसिल टिकटों के रिफंड का शेड्यूल यात्रा की तारीख के अनुसार तय किया गया. टिकट रिफंड का काम 11 जुलाई तक चलेगा

लॉकडाउन से पहले रेलवे टिकट काउंडर (रेल आरक्षण केंद्र) से टिकट कटाने वालों के लिए राहत की खबर है। सोमवार (25 मई) से 22 मार्च से पहले टिकट कटाने वाले लोगों को रिफंड मिलना शुरू हो गया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर 22 मार्च से रेलवे ने अपनी नियमित यात्री सेवाएं को रद्द करने का फैसला लिया था। रेलवे ने अपनी नियमित सेवाओं को 22 मार्च से 30 जून तक बंद करने का फैसला किया हुआ है। इस दौरान यात्रा के लिए जिन लोगों ने टिकट कटाया था वो अब रेलवे काउंटर जाकर अपना रिफंड ले सकते हैं। बता दें कि रिफंड के लिए रेलवे ने 6 महीने की छूट भी दी है।

देश में लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को हुई थी लेकिन रेलवे ने 22 मार्च से ही सारी ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। इस बीच उसने 1 मई से प्रवासी मजूदरों को घर ले जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया। इसके अलावा बेहद जरूरी यात्राओं के लिए 15 जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया। अब 1 जून से रेलवे 200 ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसके लिए बुकिंग 22 मई से शुरू हो चुकी है।

वहीं जिन लोगों ने 22 मार्च से 30 जून तक अपना टिकट कटाया हुआ था उन्हें काउंटर पर टिकट रद्द करवाने की सुविधा दी जा रही है। हालांकि टिकट वापसी का काम चरणबद्ध तरीके से होगा। आप किसी भी रेलवे आरक्षण केंद्र से अपने टिकट का पैसा वापस ले सकते हैं बस आपको टिकट दिखाना होगा। भारतीय रेल टिकट का पूरा पैसा वापस करेगा। यात्रा की तारीख के साथ ही रिफंड डेट तय किया गया है। रिफंड का कार्य 11 जुलाई तक चलेगा।

यात्रा की डेट               रिफंड डेट

22 से 31 मार्च         25 से 30 मई

1 से 15 अप्रैल           1 से 6 जून

16 से 30 अप्रैल        8 से 13 जून

1 से 15 मई              15 से 20 जून

16 से 31 मई           22 से 27 जून

1 से 15 जून             29 जून से 4 जुलाई

16 से 30 जून          6 से 11 जुलाई

English summary :
There is a good news for the ticket takers from the railway ticket counter (railway reservation center) before the lockdown. Refunds process have started to be received from those who deduct tickets before Monday (25 May) before 22 March. Railways had decided to cancel its regular passenger services from 22 March.


Web Title: railway start train ticket fare refund 25 may 2020 if booking before lockdown and train cancelled

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे