PPF अकाउंट है बचत के लिए बेस्ट, 5 साल में पा सकते हैं 2.8 लाख का रिटर्न

By भारती द्विवेदी | Published: May 5, 2018 03:24 PM2018-05-05T15:24:39+5:302018-05-05T15:24:39+5:30

अगर आप हर महीने 12 हजार रुपए जमा करते हैं तो पंद्रह साल में पीपीएफ अकाउंट में 39.32 लाख रुपए हो जाएंगे।

PPF account is best for savings, you can get returns up to 2.8 lakhs in 5 years | PPF अकाउंट है बचत के लिए बेस्ट, 5 साल में पा सकते हैं 2.8 लाख का रिटर्न

PPF अकाउंट है बचत के लिए बेस्ट, 5 साल में पा सकते हैं 2.8 लाख का रिटर्न

नई दिल्ली, 5 मई:  पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड, टैक्‍स सेविंग, फ्यूचर सेविंग्‍स और रिटर्न ये सब अभी के दौर में निवेश का एक अच्‍छा विकल्‍प बनकर उभर रहे हैं। इन सारे निवेशों में आपके द्वारा जमा किया पैसा टैक्‍स फ्री होता ही है, साथ ही आ रहा ब्‍याज और मैच्‍योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री ही रहती है। लेकिन इसमें आप थोड़ी समझदारी दिखाएं तो आपको पीपीएफ अकाउंट के जरिए 2.8 लाख रुपए तक का गारंटीड रिटर्न मिल जाएगा। आप कैसे 2.8 लाख रुपए तक का गारंटीड रिटर्न हासिल कर सकते हैं, ये हम आपको बताते हैं। लेकिन उससे पहले जानिए कि पीपीएफ अकाउंट में कितने साल तक पैसे जमा कर सकते हैं। 

पीपीएफ अकाउंट में आप पंद्रह साल तक पैसे जमा कर सकते हैं। पंद्रह साल पूरे होने पर आपका  पीपीएफ अकाउंट मैच्‍योर हो जाता है। पीपीएफ अकाउंट मैच्‍योर होने पर आपके पास दो ऑप्शन होते हैं। पहले ऑप्शन के मुताबिक आपको आप अपना खाता बंद कर पूरा फंड निकाल लेना चाहिए। वहीं दूसरे ऑफ्शन के अनुसार आप कॉन्‍ट्रीब्‍शूयन के साथ भी इस अकाउंट को अगले पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने पर आपको आसानी से 2.8 लाख तक रुपए का गारंटीड रिटर्न मिल जाएगा।

पैसाबाजारडॉटकॉम के सीईओ और को फाउंडर नवीन कुकरेजा के अनुसार को अगर कोई व्‍यक्ति पीपीएफ में हर महीने 12 हजार रुपए जमा करता है तो पंद्रह साल में उसके पीपीएफ अकाउंट में 39.32 लाख रुपए हो जाएंगे। मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.6 फीसदी इंटरेस्‍ट मिल रहा है।

Web Title: PPF account is best for savings, you can get returns up to 2.8 lakhs in 5 years

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे